PCC अध्यक्षों के साथ कल बैठक करेंगे राहुल गांधी: लोकसभा चुनाव
नई दिल्ली
कांग्रेस ने 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कमर कस ली है। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने 9 जनवरी को नई दिल्ली में इसी मसले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक बुलाई है, जिसमें चुनावी रणनीति तय की जाएगी। उधर संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त होने से 2 दिन पहले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को संसद भवन में कांग्रेस सांसदों के लिए एक रात्रिभोज का आयोजन किया।
सोनिया पहले भी शीतकालीन सत्र के दौरान पार्टी के सांसदों की मेजबानी करती रही हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के सांसदों ने संसद के पुस्तकालय भवन में आयोजित रात्रिभोज में हिस्सा लिया।