Ornate Mirrors से घर को दें रॉयल टच
घर की साज-सजावट में लोग कोई कसर नहीं छोड़ते। इसके लिए हर साल नए डैकोर ट्रेंड को फॉलो किया जाता है। बाथरूम, ड्रेसिंग रूम हो या फिर बेडरूम हर कोने में परफैक्शन होना जरूरी है। इन सबमें एक कॉमन चीज है मिरर, जो सजने-संवरने के साथ-साथ घर की डैकोरेशन का भी खास हिस्सा माने जाते हैं। इस बार मिरर ट्रेंड की बात करें तो ऑरनेट मिरर का लोगों में खूब क्रेज देखने को मिल रहा है।
इस तरह केे मिरर को आप डेकोरेशन का हिस्सा बनाकर घर को रॉयल टच दे सकते हैं। इसमें एंटीक थीम को ज्यादा पसंद किया जाता है।
आप बॉथरूम, गार्डन, लॉबी, लिविंग रूम, सीढ़ियों आदि के एरिया में इस तरह के मिरर लगा सकते हैं।
अपनी पसंद के हिसाब से मिरर का फ्रेम लगा सकते हैं।