NZ vs SL: लैथम और निकोल्स के शतक से मजबूत स्थिति में पहुंची न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड
टॉम लैथम और हेनरी निकोल्स के शतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां दूसरी पारी में अपनी बढ़त 535 रन तक पहुंचा दी.

न्यूजीलैंड ने टी ब्रेक तक चार विकेट पर 461 रन बनाए हैं. लैथम ने 176 रन बनाए और वह दूसरे सीजन की आखिरी गेंद पर आउट हुए. तब निकोल्स 110 रन पर खेल रहे थे. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 214 रन जोड़े. कोई भी टीम चौथी पारी में 418 रन से अधिक का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई.
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 178 रन बनाकर श्रीलंका को 104 रन पर आउट करके 74 रन की बढ़त हासिल की थी. उसने तीसरे दिन सुबह दो विकेट पर 231 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. न्यूजीलैंड ने सुबह के सीजन में 96 और दूसरे सीजन में 134 रन जोड़े.

पहले टेस्ट मैच में 264 रन की पारी खेलने वाले लैथम ने अपनी शानदार फार्म जारी रखी तथा 370 गेंदों का सामना करके 17 चौके और एक छक्का लगाया. जब वह 32 रन पर थे तब दुशमंत चमीरा ने उनका कैच छोड़ा था लेकिन इसके अलावा उनकी पारी बेदाग रही. चाय से ठीक पहले चमीरा की गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के पास चली गई थी. लाहिरू कुमारा ने सुबह के सत्र में रॉस टेलर (40) को एलबीडब्ल्यू आउट किया था लेकिन उनकी जगह लेने के लिये उतरे निकोल्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *