MRI शुल्क पर छिंदवाड़ा में छिड़ी सियासी जंग: सांसद साहू ने कम कराए दाम, नकुलनाथ बोले; मशीन देने वाला कौन

छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। सांसद बंटी विवेक साहू की सक्रियता के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने MRI जांच की दरों में बड़ी कटौती की है। अब गरीब और मध्यम वर्ग के मरीजों को इस महंगी जांच के लिए निजी सेंटरों के चक्कर नहीं काटने होंगे।

जांच दरों में बड़ा बदलाव:

पूर्व में जिला अस्पताल में शरीर के अंगों की MRI के लिए 6 से 9 हजार रुपये लिए जाते थे, जो अब कम होकर मात्र 2,000 रुपये कर दिए गए हैं। वहीं, MRI कान्ट्रास्ट जांच, जिसके लिए 9 से 12 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ते थे, अब केवल 3,000 रुपये में उपलब्ध होगी। सांसद साहू ने इसके लिए मेडिकल कॉलेज के डीन और संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर शुल्क कम करने की मांग की थी।

पूर्व सांसद नकुलनाथ ने साधा निशाना:

इधर, दरों में कमी के बाद राजनीति भी गरमा गई है। पूर्व सांसद नकुलनाथ ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि यह मशीन कमलनाथ और उनके द्वारा दी गई थी। उन्होंने सवाल उठाया कि मशीन देने के बावजूद इसका टेंडर क्यों हुआ और यह लंबे समय तक बंद क्यों रही? नकुलनाथ ने इस पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है और जल्द ही मीडिया के सामने आंकड़े पेश करने का दावा किया है।

श्रद्धांजलि अर्पित की:

दौरे के दौरान नकुलनाथ ने ब्रम्हलीन गरीबदास जी महाराज को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सिमरिया हनुमान मंदिर के निर्माण में महाराज का विशेष योगदान रहा है, उनका जाना क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।