MPEB कर्मचारी दिनकर पोहकर का असामयिक दुःखद निधन
छिंदवाड़ा (चंदनगांव)।
स्थानीय चंदनगांव निवासी एवं मध्यप्रदेश विद्युत मंडल (MPEB) में कार्यरत रहे श्री दिनकर पोहकर का शुक्रवार, दिनांक 4 जुलाई को 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।
स्व. पोहकर सौरभ पोहकर के पिता एवं मयूर चौरसिया के ससुर थे। वे न केवल अपने परिवार के लिए एक प्रेरणास्रोत रहे, बल्कि समाज में भी उनकी पहचान एक कर्मठ व सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में थी।
वे वर्षों से बड़ा गणेश सार्वजनिक उत्सव मंडल और राधेकृष्ण संकीर्तन मंडल से जुड़े रहे और आयोजनों में अग्रणी भूमिका निभाते थे। धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में उनकी उपस्थिति सदैव उल्लेखनीय रही है।
शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मोक्षधाम में किया गया, जहां परिवारजनों, रिश्तेदारों, मित्रों एवं मंडल के सदस्यों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।
ॐ शांति 🙏