MP News: मूल निवासी प्रमाण पत्र अब एक दिन में – ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन पर होगी त्वरित प्रक्रिया
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने नागरिक सेवाओं को सरल और सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य के निवासी मूल निवासी प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने पर सिर्फ एक दिन में प्राप्त कर सकेंगे।
प्रदेश के राजस्व विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, जिससे आम नागरिकों को अब प्रमाण पत्र के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
राज्य सरकार की इस पहल का उद्देश्य प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाना, समय की बचत करना और आमजन को राहत देना है। यह प्रमाण पत्र शिक्षा, नौकरी, सरकारी योजनाओं व अन्य दस्तावेजी कार्यों में बेहद जरूरी होता है।
अब आवेदनकर्ता चाहे CSC केंद्र से आवेदन करे या स्वयं पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करे, उसे 24 घंटे के भीतर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। यह प्रक्रिया समग्र पोर्टल और लोक सेवा प्रबंधन के माध्यम से संचालित की जाएगी।