MP में राशन दुकानें खोलने का समय बदलेगा, ये है नया टाइम
भोपाल
मध्यप्रदेश में राशन की दुकानें खोलने का अब समय बदला जाएगा. दुकान अब सुबह 9 के बजाए 8 बजे खोली जाएंगी. खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इसकी घोषणा की है. इस संबंध में आज ही कलेक्टर-कमिश्नर को आदेश जारी कर दिए जाएंगे.
खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज भोपाल में सुबह-सुबह राशन दुकानों का जायज़ा लेने निकल पड़े. वो अचानक भीम नगर गए और वहां राशन की दुकान का निरीक्षण करने लगे. उन्होंने वहां
दुकान खोलने का समय, राशन की क्वालिटी और माल की सप्लाई के बारे में जानकारी ली. सभी में कई खामियां मिलीं. खाद्य मंत्री ने तत्काल अफसरों को आदेश दिया कि वो जांच करें. जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई की जाए.
भीमनगर के इस इलाके में बरसों से सरकारी राशन की दुकान है. लेकिन उसका फायदा जनता को नहीं मिल रहा. दुकानदार और विभाग के संबंधित लोगों की मनमानी और भ्रष्टाचार के कारण राशन सप्लाई में गड़बड़ी चल रही है. आज जब खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर यहां पहुंचे तो जनता अपनी शिकायत लेकर आ गयी. सबने अपनी-अपनी परेशानी बतायी.