Moto G7 सीरीज के स्मार्टफोन्स फरवरी में हो सकते हैं लॉन्च, जानें खूबियां
Motorola अपने G सीरीज के नए स्मार्टफोन्स से फरवरी महीने में पर्दा उठा सकती है। खबरें हैं कि कंपनी अपनी जी6 सीरीज स्मार्टफोन्स को अपग्रेड करके जी7 सीरीज स्मार्टफोन्स पेश करेगी। कंपनी जी7 सीरीज के 4 नए स्मार्टफोन्स को फरवरी में पेश करने की तैयारी में है। इनमें Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play और Moto G7 Power शामिल हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इस साल की तरह ही ब्राजील में एक इवेंट आयोजित कर अपने नए फोन्स को लॉन्च करेगी।
खबरों के अनुसार, कंपनी अपने मोटो जी7 स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (2019) से पहले पेश कर सकती है। हाल ही में जी7 सीरीज के स्मार्टफोन्स के बारे में कई लीक्स सामने आए हैं। इनसे फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता चलता है। लीक्स की मानें तो मोटो जी7 और जी7 प्लस में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले तो मोटो जी7 प्ले और जी7 पावर में ट्रेडिशनल नॉच डिस्प्ले दी जाएगी। जहां जी7 और जी7 प्लस में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा
बात करें प्रोसेसर की तो मोटो जी7 में में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन को 3जीबी रैम + 32 जीबी मेमेरी और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज में पेश किया जाएगा। वहीं मोटो जी7 प्लस की बात करें तो फोन में स्नैपड्रैगन का 710 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन को 4/6जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिलड स्टोरेज वेरियंट में पेश किया जा सकता है। मोटो जी7 सीरीज के नए स्मार्टफोन जी7 पावर में 5000एमएएच की बैटरी दी जाएगी। साथ ही स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4जीबी रैम दी जाएगी। मोटो जी7 प्ले में स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 2820 पावर वाली बैटरी दी जा सकती है। चारों स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करेंगे।