MLA कमलेश शाह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से की भेंट, सौंपा विकास योजनाओं का मांगपत्र कृषि, शिक्षा और अधोसंरचना का मांग पत्र

भोपाल/अमरवाड़ा।

अमरवाड़ा विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं आवश्यकताओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।

 

विधायक शाह ने अमरवाड़ा क्षेत्र के किसानों को यूरिया आवंटन में आ रही कठिनाइयों को दूर करने, बालक-बालिका छात्रावासों में सीट वृद्धि, सुदूर ग्रामीण अंचलों में सड़कों के निर्माण, हर्रई महाविद्यालय में एम.ए. जैसी स्नातकोत्तर कक्षाओं की स्वीकृति तथा छात्र-छात्राओं के लिए पृथक छात्रावास निर्माण की मांग की।

 

भाजपा नेता नितिन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक ने इन सभी विषयों से संबंधित मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा, जिस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शीघ्र स्वीकृति देने का आश्वासन दिया।

 

विधानसभा क्षेत्र की आधारभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विधायक शाह द्वारा प्रस्तुत यह मांगपत्र अमरवाड़ा के विकास के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है।