Koffee With Karan 6: रणबीर कपूर से उनका प्यार चाहते हैं हर्षवर्धन!
नई दिल्ली
कॉफी विद करण सीजन 6 में सितारों का आना जाना लगा हुआ है. एक बार फिर शो में स्टार किड सेलिब्रिटी आ रहे हैं. शो के अलगे एपिसोड में सोनम कपूर, रिया कपूर और हर्षवर्धन कपूर नजर आएंगे. शो में वे काफी मस्ती करते नजर आए और कई सारे रोचक सवालों का जवाब देंगे. इस दौरान करण ने रैपिड फायर राउंड में हर्षवर्धन कपूर से भी कई सारे सवाल पूछे जिसके उन्होंने एक्साइटिंग जवाब दिए.
करण जौहर ने कुछ सेलिब्रिटी का नाम लिया और हर्षवर्धन से पूछा कि इन सेलिब्रिटी के साथ ऐसी कौन सी चीज है जिसे हर्षवर्धन अपने पास चाहते हैं. इसमें जब करण जौहर ने रणबीर कपूर का नाम लिया तो हर्षवर्धन का जवाब चौंकाने वाला था. हर्षवर्धन ने इस दौरान आलिया भट्ट का नाम लिया जो जाहिर है कि कई लोगों के लिए अनएक्सपेक्टेड होगा. साथ ही इस बात को लेकर भी लोगों की उत्सुक्ता बढ़ गई होगी कि रणबीर का इस पर क्या रिएक्शन होगा.
अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन के बारे में बहुत कम लोग ही कुछ जानते होंगे. वे लाइम लाइट से दूर रहते हैं. इस शो में उनके बारे में कई सारी रोचक बातें सामने आएंगी. वे कभी भी अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं. वे किसी और दिन को सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं. ये एपिसोड दर्शकों के लिए काफी मनोरंजन लेकर आने वाला है.