जुन्नारदेव-दमुआ मार्ग का रेलवे गेट रहेगा 9 घंटे रहेगा बंद
जुन्नारदेव-दमुआ मार्ग का रेलवे गेट रहेगा 9 घंटे रहेगा बंद
जीएम ऑफिस के पास के रेलवे गेट का होगा मरम्मतीकरण कार्य, 1 अक्टूबर की रात को 11 बजे से 2 अक्टूबर की सुबह 8 बजे तक होगी बंद की अवधि असुविधा : जुन्नारदेव-दमुआ मार्ग का रेलवे गेट रहेगा बंद जुन्नारदेव रेलवे फाटक क्रमांक एपी-35 रेल नवीनीकरण व मरम्मतीकरण के कार्य के चलते यह आगामी 1 अक्टूबर 2024 की रात्रि 11 बजे से 2 गेट बंद रहेगा। यह गेट 1 अक्टूबर 2024 की रात्रि 11 अक्टूबर 2024 को प्रातः 8 बजे तक जुन्नारदेव- दमुआ मार्ग पर स्थित रेलवे गेट क्रमांक एपी- 35 से 2 अक्टूबर 2024 को प्रातः 8 बजे तक की इस सामान्य यातायात हेतु बंद रहेगा। अवधि में इस रेलवे गेट के बंद होने के कारण दमुआ- मध्य रेलवे के जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन अंतर्गत जुन्नारदेव के दरमियान आवागमन करने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। वरिष्ठ खंड अभियंता ने यह जानकारी प्रदान की है। वरिष्ठ खंड अभियंता, जुन्नारदेव के इस गेट के बंद रहने के कारण यहां से समस्त प्रकार के यातायात को उक्त अवधि में प्रतिबंधित कर दिया जायेगा ।