IGI एयरपोर्ट बना सोने की ‘खान,’ पकड़ा गया करीब 2 करोड़ का सोना
नई दिल्ली
आईजीआई एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग के तीन अलग-अलग मामलों में कोरिया के तीन नागरिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक करेाड़ 94 लाख रुपये का गोल्ड बरामद किया गया है। इनमें से दो भारतीय यात्री सोने को इमरजेंसी लाइट बॉक्स और इंडक्शन हीटर के अंदर सेट करके ला रहे थे।
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि तीन कोरियन वाले मामले में एक नागरिक सियोल से टी-3 पर उतरा था। उसके बारे में कस्टम को कुछ जानकारी मिली थी कि एक विदेशी बड़ी मात्रा में दिल्ली गोल्ड ला रहा है। सूचना पर काम करते हुए उसकी पहचान की गई। जब वह कस्टम को बताए बिना ग्रीन चैनल पार कर गया। इसके बाद उसे पकड़ा गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास चार किलो वजन के सोने की चार बार मिले। इनकी कीमत एक करोड़ 26 लाख रुपये बताई गई। यह सोना इसने अपने हैंड बेग में ही ऐसे ही रख रखा था। जैसे की कोई आम सामान हो। इसके बाद उस विदेशी नागरिक से पूछताछ में पता लगा कि उसके दो अन्य कूरियन साथी टी-3 के बाहर खड़े हैं। वह भी इसमें शामिल हैं। कस्टम ने उन दोनों को भी पकड़ लिया।
इसके अलावा शारजाह से टी-3 उतरे एक भारतीय नागरिक के पास कस्टम ने एक किलो 50 ग्राम सोना बरामद किया। इस सोने को वह इमरजेंसी लाइट में छिपाकर ला रहा था। बरामद सोने की कीमत 33 लाख रुपये से अधिक बताई गई है। जबकि तीसरे मामले में एक भारतीय यात्री के पास 35 लाख रुपये का सोना जब्त किया गया है। बहरहीन से टी-3 उतरे इस यात्री ने इस सोने को इंडक्शन हीटर के अंदर छिपाया हुआ था।