Honor 9 Lite, Honor 9N और Honor 7S जैसे फोन्स पर बड़ी छूट

अगर Honor आपका फेवरेट स्मार्टफोन ब्रांड है या फिर इस कंपनी का कोई फोन आपके पसंदीदा स्मार्टफोन्स में से एक है तो यह गोल्डन डील आपके लिए है। नए साल में फ्लिपकार्ट लेकर आया है Honor Days जिस दौरान Honor स्मार्टफोन्स पर अच्छी छूट दी जाएगी। 3 जनवरी से शुरू होकर यह सेल 5 जनवरी तक चलेगी।

Honor Days में स्मार्टफोन्स खरीदने वालों को कई ऑफर दिए जा रहे हैं। इनमें छूट के अलावा कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर्स भी शामिल हैं। इन ऑफर्स में नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन, स्पेशल डिस्काउंटेड प्राइस, Axis Bank बज क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत एक्सट्रा छूट और फ्लैट 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है छूट:

Honor 9 Lite पर 28% की छूट
3GB और 4GB रैम वेरियंट वाले Honor 9 Lite पर 28 प्रतिशत की छूट इस दौरान दी जा रही है। इसमें फ्रंट और रियर दोनों में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है। फोन के रियर (पीछे) में 13 और 2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। वहीं, इसके फ्रंट में भी 13 और 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। फोन में 3,000 mAh की बैटरी है।

Honor 9N पर 28% का डिस्काउंट
16 MP सेल्फी कैमरा वाले Honor 9N पर भी 28 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इस फोन के भी 3 और 4 जीबी रैम वेरियंट Octa-Core Kirin 659 प्रोसेसर पावर्ड हैं। स्मार्टफोन में 128GB का स्टोरेज है, जिसे माइक्रोSD कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन के रियर में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, बैक में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है।

Honor 7S पर 33% की छूट
करीब साढ़े पांच इंच की स्क्रीन वाले Honor 7S पर 33 प्रतिशत की छूट इस दौरान मिलेगी। 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमरी वाले इस फोन में 3020 mAh की बैटरी दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसके स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Honor 9i पर 40% का डिस्काउंट
4 जीबी रैम के साथ 64 और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन इस फोन में मिलता है। इस पर 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह ऐंड्रॉयड वर्जन 8.0 (ऑरियो) पर रन करता है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं।

Honor 7A पर 27% की छूट
क्वॉलकाम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर वाले इस फोन के 2 और 3 जीबी वेरियंट अवेलेबल हैं। इन पर 27 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह फोन 32GB स्टोरेज के साथ आ रहा है। माइक्रोSD के साथ इसके स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *