HMPV वायरस क्या बनेगा महामारी ? भारत में मिला दूसरा केस

HMPV वायरस क्या बनेगा महामारी ? भारत में मिला दूसरा केस

कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर एक नए खतरनाक वायरस दुनिया में दहशत पैदा कर रहा है। इस वायरस काकनेक्शन भी चीन से ही है।

चीन में एचएमपीवी वायरस तेजी से फैल रहा है।अब उस वायरस ने चीन से बाहर भी अपने पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं। भारत में एक साथ एचएमपीवी के दो केस मिले हैं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कर्नाटक में HMPV के दो केस मिले है। दोनों बच्चे रुटीन जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया कि बच्चों के सैंपल निजी अस्पताल में जांचे गए और उन्होंने सरकारी लैब में जांच नहीं कराई।

एचएमपीवी यानी ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस एक आरएनए वायरस है।यह एक तरह से कोरोना की तरह ही है।ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक आम श्वसन यानी सांस संबंधी वायरस है।यह वायरस एक तरह से मौसमी है।इसका असर आमतौर पर सर्दी  में दिखता है।यह फ्लू की तरह ही है।