FASTag पर नया सिस्टम: अब सालभर के लिए एकमुश्त भुगतान, टोल पर रुकावट से मिलेगी छुटकारा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी कतारों से जूझ रहे वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर आई है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टोल व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए नया “FASTag पास सिस्टम” शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत वाहन मालिक 3000 रुपये का एकमुश्त रिचार्ज करवा कर पूरे साल देशभर में बेझिझक यात्रा कर सकेंगे।
नई व्यवस्था 15 अगस्त 2025 से पूरे देश में लागू होगी। नितिन गडकरी ने बताया कि इससे टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम में भारी कमी आएगी और ईंधन की खपत भी घटेगी। साथ ही यात्रियों का समय बचेगा और सफर पहले से कहीं अधिक आरामदायक होगा।
सरकार के इस फैसले को वाहन मालिकों और परिवहन से जुड़े संगठनों ने स्वागत योग्य बताया है। लंबे समय से टोल प्लाजा पर लगने वाले ट्रैफिक और बार-बार भुगतान की परेशानी को देखते हुए यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।