ESRO ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-08 की सफलता पूर्ण लांचिंग

ESRO ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-08 की सफलता पूर्ण लांचिंग

इसरो के नवीनतम पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘ईओएस-08’ को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी)-डी3 द्वारा लांच किया गया।

इसरो ने कहा कि एसएसएलवी-डी3-ईओएस-08 मिशन के उद्देश्यों में एक माइक्रोसैटेलाइट का डिजाइन और विकास करना, माइक्रोसैटेलाइट बस के साथ संगत पेलोड उपकरणों का निर्माण करना और भविष्य के परिचालन उपग्रहों के लिए आवश्यक नई तकनीकों को शामिल करना है।

पहला पेलोड ईओआईआर उपग्रह-आधारित निगरानी, आपदा निगरानी, पर्यावरण निगरानी, आग का पता लगाने, ज्वालामुखी का अवलोकन का पता करना और औद्योगिक और बिजली संयंत्र आपदा निगरानी जैसे प्रयोगों के लिए दिन और रात दोनों समय मिड-वेव आईआर (एमआईआर) और लॉन्ग-वेव आईआर (एलडब्ल्यूआईआर) बैंड में छवियों को कैप्चर करने के लिए डिजाइन किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों  को नए उपग्रह प्रक्षेपणयान के सफल प्रक्षेपण पर बधाई दी

पीएम ने कहा की यह मिशन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और निजी उद्योग को प्रोत्साहित करेगा ।