CM डॉ. मोहन यादव 16 जून को अंतरित करेंगे 2081 करोड़ रुपये लाड़ली बहना सहित अन्य योजना में कितनी मिलेगी राशि,जानिए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार 16 जून को जबलपुर जिले के बरगी में आयोजित भव्य जनकल्याणकारी कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं की राशि हितग्राहियों के खातों में सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। इस दौरान वे विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख बहनों के खातों में जून माह की 25वीं किस्त के रूप में 1551 करोड़ 44 लाख रुपये अंतरित करेंगे। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक बहना को हर माह 1250 रुपये की राशि दी जाती है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के लिए 341 करोड़ रुपये, 27 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 39.14 करोड़ रुपये तथा संबल योजना के तहत 6821 श्रमिक परिवारों को 150 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि भी खातों में ट्रांसफर करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ वितरित करने के साथ ही अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया जाएगा।
आपके दिए गए विवरण के अनुसार प्रति हितग्राही को मिलने वाली राशि निम्नानुसार होगी:
1. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
प्रति बहना को: 1250 रुपये (जून माह की 25वीं किस्त)
2. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
प्रति हितग्राही को मिलने वाली राशि का स्पष्ट उल्लेख नहीं है, लेकिन आमतौर पर इस योजना में वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांगजनों को 300 से 600 रुपये प्रति माह तक पेंशन दी जाती है।
(यह राशि पात्रता श्रेणी पर निर्भर करती है।)
3. सिलेंडर रिफिलिंग योजना
इस योजना में 27 लाख बहनों को 39.14 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
यानी प्रति बहना को लगभग:
39.14 करोड़ ÷ 27 लाख = लगभग 145 रुपये प्रति हितग्राही
4. संबल योजना (अनुग्रह राशि)
6821 श्रमिक परिवारों को 150 करोड़ रुपये
यानी प्रति परिवार को औसतन:
150 करोड़ ÷ 6821 = लगभग 2.2 लाख रुपये प्रति हितग्राही
(यह आकस्मिक मृत्यु या दुर्घटना जैसे मामलों में दी जाने वाली राशि होती है।)