CM बघेल ने दिए DG मुकेश गुप्ता के खिलाफ जांच के आदेश
रायपूर
छत्तीसगढ़ में डीजी मुकेश गुप्ता के खिलाफ डीजी जेल गिरधारी नायक जांच करेंगे. बीजेपी विधायक ननकीराम कवंर की शिकायत पर सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं. डीजी गिरधारी नायक को दो माह के भीतर शिकायतों की बारीक से जांच कर रिपोर्ट देनी होगी. बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान ननकीराम कवंर ने सात पन्नों का शिकायत पत्र सौंपा था. वैसे डीजी मुकेश गप्ता के खिलाफ आरोपों की एक लंबी फेहरिस्त है.
सीएम बघेल ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान ही ऐलान किया था कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. दरअसल ननकीराम कवंर ने अपनी शिकायत में मुकेश गुप्ता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपने पत्र में मुकेश गुप्ता की कथित दूसरी पत्नी मिक्की गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले की भी जांच की मांग की है.
कंवर ने अपने पत्र में लिखा था कि मिक्की मेहता के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की थी, लेकिन मामले में किसी तरह की जांच नहीं हुई उल्टा मिक्की गुप्ता के परिजनों पर कई तरह के गंभीर अपराध दर्ज करा दिए गए. अपने पत्र में ननकीराम कवंर और भी कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने ये भी कहा कि ईओडब्ल्यू/एसीबी में पदस्थ सूबेदार रेखा नायर के नाम से मुकेश गुप्ता पर करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति खरीदने और उसके जरिए नेताओं, अधिकारियों का फोन अवैध तरीके से टैप कराया गया.