CM नीतीश से हैं व्यक्तिगत संबंध, घर दिलाने में उन्होंने की मददः तेजप्रताप
पटना
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके व्यक्तिगत संबंध हैं। यह वैसा ही है जैसा सभी नेताओं का होता है। साथ ही उन्होंने यह भी माना कि सरकारी बंगला दिलाने में नीतीश कुमार ने उनकी बहुत मदद की।
इसके अतिरिक्त तेजप्रताप यादव ने कहा कि राजनीति में वह पीएम मोदी की नहीं बल्कि अपने पिता की नकल करते हैं। साथ ही उन्होंने पिता लालू प्रसाद यादव को अपना गुरु बताया। कुछ समय से तेजप्रताप यादव राजनीति में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि वह अपने मामा साधु यादव के कारण राजनीति में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। इस पर सफाई देते हुए तेजप्रताप ने कहा कि वे किसी मामा-चाचा या मौसा-मौसी की नहीं सुनते।
जनता दरबार में वरिष्ठ नेताओं की अनुपस्थिति पर तेजप्रताप ने कहा कि प्रदेश राजद अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे बीमार हैं, वे दिल्ली में इलाज करवा रहे हैं और अन्य नेता चुनावी व्यस्तता के कारण जनता दरबार में नहीं आ पा रहे हैं।