छिंदवाड़ा के जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुनहार का निर्वाचन हो सकता है रदद, फर्जी प्रमाण पत्र मामले में जांच के आदेश

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग सकता है, दरअसल कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार पर फर्जी अनुसूचित जाति (एससी) प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप लगा था, इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।

दरअसल शिकायतकर्ता नन्हेराम गोहिया और अन्य शिकायतकर्ताओं ने 16 अप्रैल 2025 को एक शिकायती पत्र सौंपा था। इसमें आरोप लगाया गया कि पुन्हार ने कूटरचित एससी प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह नियमानुसार जांच कर कार्रवाई करें और पूरी रिपोर्ट जल्द भेजें।

क्या है मामला?

शिकायतकर्ताओं का दावा है कि संजय पुन्हार अनुसूचित जाति से नहीं हैं। उन्होंने कथित तौर पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाया। इसी के आधार पर आरक्षित सीट से जिला पंचायत चुनाव लड़ा और जीते।

निर्वाचन हो गया रदद् जाएगी कुर्सी
गौरतलब हो कि गृह विभाग के उप सचिव डॉ इक्षित गढ़पाले ने उक्त आदेश कलेक्टर को जारी किया है, ऐसे संजय पुनहार को अपनी कुर्सी गवानी पड़ सकती हैं, इस सारे मामले को लेकर संजय पुनहार का कहना है कि उनके पास अभी ऐसी कोई आदेश नहीं आया है यदि ऐसा कुछ भी होगा तो वह हाई कोर्ट जाएंगे इसके अलावा उनका यह भी कहना है कि उनके पास जिला पंचायत के अलावा अन्य काम भी है।