CBSE 10th result 2019 : भोपाल में शौर्य और मृत्युंजय रहे टॉपर
भोपाल
CBSE की 10 वीं बोर्ड परीक्षा में रतलाम की आस्था रघुवंशी मध्य प्रदेश की टॉपर रहीं और भोपाल में शौर्य श्रीवास्तव और मृत्युंजय टॉपर रहे.आस्था को 99.4% और शौर्य और मृत्युंजय को 99.2% मिले. आरुषि अग्रवाल 99% अंक हासिल कर भोपाल में तीसरे नंबर पर रहीं.
CBSE ने सोमवार को 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया था. उसने एक साथ अपने सभी रीजन का रिजल्ट एक साथ डिक्लेयर किया. टॉप 100 की सूची में मध्य प्रदेश से सिर्फ एक छात्रा रतलाम की आस्था रघुवंशी जगह बना पायीं. वो 67 वें स्थान पर रहीं.
आस्था रघुवंशी, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा हैं. उन्हें 497 अंक मिले. इस स्कूल में दूसरे नंबर पर प्रियदर्शिनी जैन 491.00 (98.20) और 488.00 अंक हासिल कर (97.60) आदित्य जोशी तीसरे स्थान पर रहे.रतलाम के इस सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल का रिजल्ट सौ फीसदी रहा.
भोपाल में शौर्य श्रीवास्तव और मृत्युंजय टॉपर रहे जिन्हें 99.2% मिले. आरुषि अग्रवाल 99%के साथ तीसरे नंबर पर रहीं. चौथा नंबर मानसी तिवारी का रहा जिन्हें 98.4नम्बर मिले. शौर्य सागर पब्लिस स्कूल के छात्र हैं जबकि आरुषि मिठी गोविंद राम स्कूल में पढ़ती हैं.