BJP को हराने के लिए कांग्रेस यूपी में किसी भी दल के साथ गठबंधन को तैयार: राज बब्बर
लखनऊनई दिल्ली
कांग्रेस ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में किसी भी दल के साथ गठबंधन को तैयार है क्योंकि जनता चाहती है कि सब साथ आएं। उसने यह भी कहा कि भाजपा विरोधी दलों को एक-दूसरे को कमजोर नहीं करना चाहिए।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वायदे किए थे वे धोखा साबित हुए हैं। जनता उनसे छुटकारा चाहती है। हमारा रुख बहुत साफ है कि जो भाजपा से जनता को निजात दिलाने के लिए हमारे साथ आएगा, उसका स्वागत है। उन्होंने कहा कि 3 प्रदेशों के नतीजों से साफ है कि लोग भाजपा की सरकार नहीं चाहते हैं।