BHEL: 10वीं पास के लिए वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन
नई दिल्ली
अगर आप एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने 10वीं पास और ITI सर्टिफिकेट करने वाले उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है. जिसमें 443 ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार 19 जनवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
ट्रेड अप्रेंटिस के फिटर, टर्नर, मेकेनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, ड्राफ्टमैन, कारपेंटर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 01.04.2019 तक 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं आपको बता इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं है.
कैसे करना है अप्लाई
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) की आधिकारिक वेबसाइट www.bhelhwr.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें, चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति हरिद्वार में की जाएगी.