Asus ने भारत में लॉन्च किए दुनिया के सबसे छोटे लैपटॉप, कीमत 71,990 रुपये से शुरू

Asus ने भारत में अपने लेटेस्ट Zenbook लैपटॉप्स को लॉन्च कर दिया है। 13 इंच, 14 इंच और 15 इंच में आने वाले इन लैपटॉप्स को कंपनी ने पिछले साल अगस्त में ताइवान में लॉन्च किया था। आसुस इन लैपटॉप्स को दुनिया का सबसे कॉम्पैक्ट लैपटॉप बता रही है। इन लैपटॉप्स को नैनोएज डिस्प्ले, ऐरोस्पेस-ग्रेड ऐल्युमिनियम बॉडी और आठवीं जेनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।

आसुस जेनबुक के स्पेसिफिकेशन्स
आसुस के ये लैपटॉप 16जीबी रैम के साथ 8th Generation Intel Core i7 क्वैड-कोर सीपीयू से लैस हैं और ये NVidia GeForce GTX 1050 Max-Q ग्राफिक्स तक को सपॉर्ट करते हैं। लैपटॉप्स को 4K UHD रेजॉलूशन तक कॉन्फिगर किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें यूएसबी 3.1 जेन 2, यूएसबी टाइप-सी, एचडीएमआई पोर्ट, माइक्रो एसडी कार्ड रीडर, एसडी कार्ड रीडर और यूएसबी टाइप-ए पोर्ट मौजूद है। इसके साथ ही साउंड आउटपुट के लिए आसुस ने इन लैपटॉप्स में हार्मन कार्डन का स्पीकर दिया है। मेमोरी और स्टोरेज की अगर बात करें तो विंडोज 10 पर बेस्ड ये लैपटॉप्स 8जीबी और 16जीबी रैम वेरियंट के साथ 256जीबी/512जीबी/1टीबी एसएसडी ऑप्शन में आते हैं।

कीमत व उपलब्धता
एक तरफ जहां Asus Zenbook 13 और Asus Zenbook 14 अलग-अलग वेरियंट में आते हैं, वहीं दूसरी तरफ Asus Zenbook 15 केवल एक ही वेरियंट में उपलब्ध है। जेनबुक 13 की कीमत भारत में 71,990 रुपये से शुरू होकर 99,990 रुपये तक जाती है। जबकी जेनबुक 14 का बेस वेरियंट 72,990 रुपये और इसका टॉप वेरियंट 1,00,990 रुपये में आता है। बात अगर जेनबुक 15 की करें तो केवल एक ही वेरियंट में आने वाले इस लैपटॉप की कीमत 1,39,990 रुपये रखी गई है।

आसुस के इन सभी लैपटॉप्स को Flipkart, Amazon, Paytm के साथ ही ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है। बता दें कि इन लैपटॉप के प्रीपेड ऑर्डर पर फ्लिपकार्ट की तरफ से 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत इन लैपटॉप्स को खरीदने पर 7,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *