APL 2025: परासिया 11 बनी चैंपियन, रोमांचक फाइनल में बिरसा मुंडा 11 को हराया, सांसद विवेक साहू ने किया सम्मानित

सर्व आदिवासी समाज के तत्वावधान में आयोजित आदिवासी प्रीमियर लीग (APL) 2025 का शानदार समापन रविवार को इनर ग्राउंड में हुआ। फाइनल मुकाबले में परासिया 11 ने बिरसा मुंडा 11 को 3 विकेट से हराकर विजेता ट्रॉफी और ₹31,000 की नकद राशि पर यू कब्जा जमाया। उपविजेता टीम को ₹21,000 की राशि और ट्रॉफी से नवाजा गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले के लोकप्रिय युवा सांसद विवेक बंटी साहू और नगर निगम के महापौर विक्रम सिंह अहके ने विजेता-उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।

ऐसा रहा मुकाबला

फाइनल मैच में बिरसा मुंडा 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 162 रन बनाए। जवाब में परासिया 11 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और मैच 3 विकेट से जीत लिया।

प्रतिभाओं को मंच देने का प्रयास

यह सात दिवसीय टूर्नामेंट जिले के सभी ब्लॉकों की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें ग्रामीण अंचलों की छिपी हुई क्रिकेट प्रतिभाएं सामने आईं। आयोजन का मुख्य उद्देश्य था – युवाओं को खेल के माध्यम से एक मंच देना और उनकी प्रतिभा को निखारना।

सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति में समापन

इस समारोह में प्रमुख रूप से महापौर विक्रम सिंह अहके, वरिष्ठ मार्गदर्शक अग्घन शाह उईके, भाजपा नेता राजू नरोटे, आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले राघवेंद्र शाह उईके, सभापति अरुणा कुशवाह, प्रवीणा अल्डक, पार्षद गया प्रसाद वाडिवा, भाजपा नेता रिज़वान कुरैशी, जयराम मरावी, एल.सी. मरावी, एस.बी. इवनाती, सुरेश परस्ते, सत्येंद्र मरकाम, आर.एस. उईके, सी.बी. उईके, विनोद कुर्राम, दिलीप उईके, कन्हैया लाल सीलू, बी.डी. भारती, संजय परतेती, हेमकरण शाह तिरगाम, अनिकेत अहके, अभिषेक पंद्रे, डॉ. भानु प्रताप, डॉ. धर्मेंद्र मरावी, आतिश ठाकरे, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, भाजपा युवा नेता विश्वेंद्र बैस, महेश सराठी, आशीष सलामे, श्याम इनवाती और वीर उईके उपस्थित रहे।