Accident: टैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत

Accident: टैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत

ख़बर छिंदवाड़ा : सांवरी चौकी क्षेत्र में टैक्टर से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। घटना सुबह 9.30 बजे की है। बताया जा रहा है कि युवक ट्रैक्टर में बैठकर मोबाइल पर बात कर रहा था। जिसके कारण अचानक वह ट्रैक्टर से गिर गया।

जानकारी मुताबिक महेश पिता फागलाल धुर्वे रैयतवाड़ा गांव का रहने वाला है। वह ट्रैक्टर से बदनूर से सावरी की ओर जा रहा था। तभी ट्रैक्टर में सामने ड्राइवर के साथ बैठा महेश अचानक ट्रैक्टर से गिर गया। इस हादसे में वह सीधे टैक्टर के नीचे आ गया। उसके ऊपर से टैक्टर निकल गया। जिससे उसे सिर में गंभीर चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।