9वीं कक्षा के छात्र की सरेराह चाकू घोंपकर हत्या
भोपाल
मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में एक नाबालिग छात्र की सरेराह चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मृतक छात्र की शिनाख्त आयुष तिवारी के रूप में हुई. वहीं मृतक छात्र 9वीं कक्षा का छात्र बताया जा रहा है. घटना की वजह छात्र और उसके दोस्तों के बीच चल रहे पुराने विवाद को माना जा रहा है. जिस कारण छात्र आयुष तिवारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. गुरुवार शाम हुई वारदात से पहले आरोपियों ने आयुष को फोन कर घर बुलाया और मारपीट के दौरान चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी.
लोगों के मुताबिक छात्र और उसके दोस्तों के बीच पुराना विवाद चल रहा था और दो- तीन पहले भी छात्र आयुष तिवारी पर 20 से 22 लोगों ने हमला कर मारपीट की थी. जिसके बाद उन्हें समझाकर- बुझाकर वहां से भगा दिया गया था, लेकिन आरोपी फिर भी नहीं माने और 15 मिनट बाद दोबारा उसके साथ मारपीट की. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मामूली बात को लेकर छात्र और उसके दोस्तों में काफी वक्त से विवाद चल रहा था.
वहीं परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त छात्र अपने घर पर मौजूद था उसी वक्त एक दर्जन से ज्यादा छात्रों ने उसे घर से बुलाया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसमें एक छात्र ने धारदार हथियार से आयुष के सीने में वार कर दिया. जिससे आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया और निजी अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा मौके पर पहुंचे. वहीं आला पुलिस अधिकारी भी घटना की जानकारी लेने मौके पर पहुचें और मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी ली. परिवार वालों ने पुराने विवाद की वजह से हत्या होना बताया है.