8- 9 जनवरी को दो बैंक यूनियनों की हड़ताल

नई दिल्ली 
सरकार की ऐंटी-वर्कर्स पॉलिसी के खिलाफ 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। अब पब्लिक सेक्टर यानी सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया है। 8 और 9 जनवरी को होने वाली देशव्यापी हड़ताल में 2 बैंक यूनियन भी शामिल होंगी।  

IDBI बैंक ने बीएसई को बताया कि ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयीज़ असोसिएशन (AIBEA) और बैंक एंप्लॉयीज़ फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इंडियन बैंक्स असोसिएशन (IBA) को 8 और 9 जनवरी को होने वाली इस देशव्यापी हड़ताल की जानकारी दे दी है। 

बीएसई को एक दूसरे नोट में बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा, '8-9 जनवरी, 2019 को होने वाली AlBEA और BEFI की हड़ताल के दौरान कुछ ज़ोन में बैंक की कुछ ब्रांच और ऑफिस में काम पर असर पड़ सकता है।' 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियन INTUC, AITUC, HMS, CITU, AIUTUC, AICCTU, UTUC, TUCC, LPF और SEWA ने भी 8-9 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल बुलाई है। इस हड़ताल को बुलाने की वजह केंद्र सरकार की 'एंटी पीपल' पॉलिसी बताई है। इन यूनियनों ने केंद्र सरकार के समक्ष 12 मांगें रखीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *