650 जवानों को मिलेगा वीकली आफ, एसएएफ, होमगार्ड जवान करेंगे ड्यूटी
जबलुपरर
cm कमलनाथ ने कमान संभालते ही पुलिस महकमे में वीकली ऑफ देने की सिफारिश की थी। जिस पर अमल शुरू हो गया है। सबसे पहले जबलपुर पुलिस में वीकली ऑफ देने की शुरूआत हुई थी। अब राजधानी भोपाल में भी इस पर अमल शुरू होने जा रहा है। भोपाल में साढ़े चार हजार पुलिस कर्मियों के बल में से रोजाना 650 पुलिसकर्मियों को अवकाश देने की तैयारी है। रोजाना इतने पुलिसकर्मियों की पूर्ति के लिए एसएएफ की कंपनी, होमगार्ड और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से फोर्स लगाया जाएगा। 4600 के करीब पुलिस बल: भोपाल में इस समय 42 थाने हैं। पुलिस लाइन मिलाकर करीब जिले में 4600 का पुलिस बल है। इसमें सिपाही से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तक के कर्मचारी और अफसर शामिल हैं।
शुरूआत में बड़े शहरों में वीकली ऑफ की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यदि प्रयोग सफल रहा तो फिर छोटे शहर और देहात के थानों में भी पुलिस को वीकली ऑफ दिए जाएंगे।