6 लोगों की हत्याओं से थर्राया बिहार, तेजप्रताप बोले- कोमा में जा चुकी है सरकार
पटना
बिहार में शनिवार सुबह हुई 6 लोगों की हत्याओं से एक बार फिर नीतीश सरकार मुसीबत में घिर गई है। विपक्ष लगातार इन हत्याओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश पर हमलावार हो रहा है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।
तेजप्रताप ने कहा कि इसमें सरकार की अहम भूमिका है। सरकार को ध्यान देना चाहिए, लेकिन उनकी ओर से कोई हिल डुल नहीं है। सरकार कोमा में जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पता नहीं सरकार को इसकी सूचना मिल भी रही है या नहीं। रोज हत्या, बलात्कार जैसे मामले बढ़ रहे हैं। पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर कि विपक्ष का कहना है कि हत्या होने के बाद दोषी पकड़ा जाता है, लेकिन निर्दोष मारा जाता है तो ऐसे में नीतीश सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस पर तेजप्रताप ने कहा कि दोषी तो इसमें सारा प्रशासन, सुशासन है। सुशासन के पीछे जो चेहरा है वो हत्या, लूट और बलात्कार है। ये सब फैला हुआ है, लेकिन इसमें कहीं से कोई भी पकड़ने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि यहां कार्रवाई नहीं दारू की बात होती है। दारू सब जगह मिल रही है। होम डिलीवरी हो रही है। नीतीश कुमार बोल रहे हैं नशे को बंद करवाएंगे, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। वहीं इस दौरान युवाओं को मैसेज देते हुए उन्होंने कहा कि सब एकजुट होकर मैदान में उतरिए।