12वी-10वी MPबोर्ड में छिंदवाड़ा के 15 स्टूडेंट्स टॉपर्स में शामिल;ग्रामीण स्टूडेंट्स ने बाजी मारी:सांसद ने वीडियो कॉल पर दी बधाई

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जारी किए। इस साल लगभग 7 लाख 6 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 74.48% ने सफलता हासिल की।सतना जिले की छात्रा प्रियल द्विवेदी ने गणित-विज्ञान संकाय में 500 में से 492 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। जिला स्तर पर नरसिंहपुर शीर्ष पर रहा, जबकि नीमच दूसरे स्थान पर रहा।

 मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा आज घोषित 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों में छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा तहसील के बिनेकी गांव के छात्र हरिओम साहू ने एग्रीकल्चर विषय में प्रदेश में टॉप कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है।हरिओम एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता 8 एकड़ भूमि पर पारंपरिक खेती करते हैं। ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े हरिओम ने सीमित संसाधनों के बावजूद कठिन परिश्रम और लगन से यह सफलता हासिल की है।मीडिया बातचीत में हरिओम ने बताया, “जैसे ही मुझे पता चला कि मैंने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है, मेरी सारी मेहनत सफल हो गई। मुझे पूरी उम्मीद थी कि मैं टॉप करूंगा।”हरिओम ने आगे कहा कि अधिकांश छात्र साइंस विषय चुनते हैं, लेकिन एग्रीकल्चर विषय में भी अपार संभावनाएं हैं। वे भविष्य में कृषि विस्तार अधिकारी बनना चाहते हैं और किसानों को रासायनिक खेती के बजाय जैविक खेती के लिए प्रेरित करने का सपना देखते हैं।हरिओम की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है और उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।छिंदवाड़ा की याशिका धुर्वे इंग्लिश मीडियम एक्सीलेंस(कामर्स संकाय) स्कूल की छात्रा ने 485अंक के साथ प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया ।कक्षा दसवीं के पूर्णिमा बयंकर पिता विजेंद्र बयंकर शासकीय उच्चतर स्कूल घोड़वाडी ने प्रदेश में 99% के साथ प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त किया।

छिंदवाड़ा जिले में 12वीं परीक्षा के लिए कुल 18,300 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 18,238 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से 10,325 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी, 4,509 ने द्वितीय श्रेणी और 25 विद्यार्थियों ने तृतीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की।

इसी तरह 10वीं कक्षा में कुल 24,205 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 24,057 ने परीक्षा में भाग लिया। इनमें से 12,407 विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी, 6,898 को द्वितीय श्रेणी और 186 विद्यार्थियों को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुई।

 

पिछले वर्ष की तुलना में 20% बढ़ा परीक्षा परिणाम

 

इस वर्ष छिंदवाड़ा जिले का कुल परीक्षा परिणाम 80.9% रहा, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 20% अधिक है। यह जिले के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है

छिंदवाड़ा जिले में 10वीं के रिजल्ट में बड़ी छलांग, 23% की बढ़त दर्ज

छिंदवाड़ा। इस साल मध्यप्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में छिंदवाड़ा जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले वर्ष की तुलना में 23% की वृद्धि दर्ज की है। वर्ष 2024 में जिले का परिणाम 60.55% था, जबकि 2025 में यह बढ़कर 83.71% तक पहुँच गया।इस उल्लेखनीय सुधार ने जिले को राज्य में एक सशक्त शैक्षणिक पहचान दिलाई है। शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन ने इस उपलब्धि का श्रेय छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को दिया है।

छिंदवाड़ा  के 10 वीं के स्टूडेंट्स प्रदेश टॉपर्स की सूची में शामिल

1. पूर्णिमा बैंकर – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ावाड़ी -495 अंक

2. पीयूष बारसे, राजराजेश्वरी स्कूल घोड़ावाड़ी, 494 अंक

3. नैंसी रघुवंशी ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल चाँद, 493 अंक

4. खुशी डेहरिया राजराजेश्वरी स्कूल घोड़ावाड़ी-492 अंक

5. पूजा सोनी ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल चाँद, 492 अंक

6. जयंत गढ़वाल -ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल चाँद, 492 अंक

7. चेतना नागरे, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंग बिहरी,492 अंक

8. भूमेश्वरी कलबंदे- देव संस्कृति पब्लिक हाई स्कूल बोरगांव, 492 अंक

कक्षा 12वीं में प्रदेश स्तर पर अव्वल जिले के विद्यार्थियों की सूची

कला संकाय

1. श्रेया पीपले, ब्राइट कैरियर हाई स्कूल अमरवाड़ा, 482 अंक

2. शिवानी अहिरवार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा-482 अंक

3. कृष्ण सिंह गौतम, बालाजी पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा,481अंक

4. पलक पवार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुर्रीकला, 480 अंक

 

गणित संकाय

1. सोनू हीगवे, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहगांव, 487 अंक

वाणिज्य समूह

1. यशिका धुर्वे उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा, 484 अंक

कृषि समूह

1. हरिओम साहू ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा, 486 अंक

हरिओम साहू s/o सालकराम साहू, ज्ञानदीप हायर सेकंडरी स्कूल अमरवाड़ा , 500/486, कृषि संकाय, प्रदेश मे प्रथम

======================================

श्रेया पीपले पिता सुद्दूलाल पीपले ,ब्राइट करियर हायर सेकेण्डरी स्कूल अमरवाड़ा 482/500 कला संकाय मध्यप्रदेश के आठवां स्थान।

======================================

छिंदवाड़ा बारहवीं के छात्रों ने प्रदेश के टॉपर्स की सूची में शामिल

छिंदवाड़ा जिले के टॉपर्स

जिला स्तर पर कक्षा दसवीं की परीक्षा में अव्वल विद्यार्थियों की सूची

1. जय श्री जुनकर गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पांढुरना – 490 अंक

2. प्रज्ञा भायदे उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा -490 अंक

3. मुस्कान यादव- ग्लोबल इन्नोवेटिव स्कूल-489 अंक

4. दिशा साहू हायर सेकेंडरी स्कूल बनगांव -489 अंक

5. अथर्व वाडेकर- शासकीय नोनिया करवल स्कूल -489 अंक

6. सूर्यांश राय – शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चौरई -489 अंक

7.लक्षिका करडेट gaysons पब्लिक स्कूल पांढुरना-488 अंक

8. तनिष्क पटेल – राजराजेश्वरी पब्लिक स्कूल घोड़ाबाड़ी छिंदवाड़ा -488 अंक

9 कनिका चौरिया – ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल चाँद -488 अंक

10 हर्षिता साहू -ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल चाँद -488 अंक

11.रिदा अंजुम – विडसम पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल परासिया-488 अंक

12. वंशिका चौरसिया – नोनिया करबल स्कूल छिंदवाड़ा -488 अंक

13. श्रेया थापा- हायर सेकेंडरी स्कूल पांढुरना -488 अंक

====================================

कक्षा 12वीं की परीक्षा में जिला स्तर पर अव्वल विद्यार्थियों की सूची

1. आरजू कुरैशी, गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल दमुआ -470 अंक
2. अंकित वर्मा, गवर्नमेंट बॉयज़ हायर सेकंडरी स्कूल चौरई -468 अंक
3. सोनिका अमरवाड़ा स्कूल -468 अंक
4. वैष्णवी सरेआम- गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सिवनी पांढुरना -473 अंक
5. श्रद्धा बारापात्रे – उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा-472 अंक
6. प्रियांशी पवार – हैप्पी किड्स पब्लिक स्कूल, परासिया-470 अंक
7. ज्योति सोनी, ब्राइट कैरियर हाई स्कूल अमरवाड़ा,470 अंक
8. विशाल डेहरिया, भगवान श्री चंद पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा, 472 अंक
9. आयुष अग्रवाल, हैप्पी किड्स पब्लिक स्कूल, परासिया,471 अंक
10. तन्वी साहू, उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा,471 अंक
11. निधि डोंगरे,477 अंक प्रथम

 

मुख्यमंत्री ने कहा, “इस बार बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है।” उन्होंने असफल छात्रों से निराश न होने की अपील की और भरोसा दिलाया कि उन्हें दोबारा परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

देखिए वीडियो

https://youtube.com/shorts/zq-JlU8ew4k?si=HkHhnZEb3-IDXxfO

सांसद विवेक साहू ने टॉपर हरिओम साहू को दी बधाई

छिंदवाड़ा के ज्ञानदीप स्कूल अमरवाड़ा के छात्र हरिओम साहू ने 12वीं कृषि संकाय में 97.2% अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया। इस उपलब्धि पर सांसद बंटी विवेक साहू ने दिल्ली से फोन कर हरिओम, उनके पिता सालकराम साहू और प्राचार्य नरेश सोनी को बधाई दी। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से भी शुभकामनाएं दीं। हरिओम ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उन्होंने बताया कि वे अमरवाड़ा में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। सांसद ने अन्य सफल छात्रों को भी शुभकामनाएं दीं और कम अंक लाने वालों को प्रोत्साहित किया।

रिजल्ट देखने के विकल्प:

विद्यार्थी अपने अंक निम्नलिखित प्लेटफॉर्म्स पर चेक कर सकते हैं:

mpbse.mponline.gov.in

DigiLocker ऐप

MPBSE Mobile App

MP Mobile App

📝 पास होने के लिए न्यूनतम योग्यता:

  • प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • समग्र रूप से भी 33% अंक आवश्यक हैं।
  • जिन छात्रों के एक या दो विषयों में अंक कम हैं, वे पूरक परीक्षा (सप्लीमेंट्री) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

🎁 टॉपर्स के लिए प्रोत्साहन:

राज्य सरकार द्वारा टॉपर्स को लैपटॉप, स्मार्टफोन और नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिससे छात्रों को आगे की पढ़ाई में सहायता मिलेगी ।

⚠️ महत्वपूर्ण सुझाव:

  • परिणाम घोषित होने के बाद, वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक के कारण लोडिंग में समय लग सकता है। ऐसे में धैर्य रखें और कुछ समय बाद पुनः प्रयास करें।
  • परिणाम की एक प्रति डाउनलोड करके सुरक्षित रखें और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंटआउट लें
  • यदि आपको परिणाम देखने में कोई समस्या आती है या अन्य जानकारी चाहिए, तो कृपया बताएं।