5 जून से बदला आमला-छिंदवाड़ा मेमू ट्रेन का समय, जीटी एक्सप्रेस यात्रियों को होगी सहूलियत
छिंदवाड़ा। आमला से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन अब नए समय पर चलेगी। 5 जून 2025 से इस ट्रेन के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। यह निर्णय मध्य रेल के नागपुर मंडल द्वारा लिया गया है, ताकि जी टी एक्सप्रेस से आमला स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को आसानी से छिंदवाड़ा के लिए ट्रेन मिल सके।
अब यह मेमू ट्रेन आमला जंक्शन से सुबह 8:20 बजे रवाना होगी और छिंदवाड़ा स्टेशन पर 11:30 बजे पहुंचेगी। पहले यह ट्रेन जीटी एक्सप्रेस के समय से मेल नहीं खाती थी, जिससे यात्रियों को दिक्कत होती थी। अब नया समय जीटी एक्सप्रेस के 7:38 बजे आमला आगमन के बाद तय किया गया है।
हालांकि, छिंदवाड़ा से आमला के लिए चलने वाली मेमू ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वह अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही चलेगी।
रेल प्रशासन का कहना है कि इस बदलाव से यात्रियों को यात्रा में बेहतर सुविधा मिलेगी और ट्रेनों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सकेगा।