45 साल बाद भारतीय विकेटकीपर की ऐसी छलांग
नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात देकर इतिहास रचने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन का फायदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी मिला है। इस फेहरिस्त में भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सबसे ऊंची छलांग लगाकर एक और इतिहास अपने नाम कर लिया। 21वर्षीय यह विकेटकीपर बल्लेबाज आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अब 17वें पायदान पर पहुंच चुका है। इस दौरे की शुरुआत से पहले पंत टेस्ट रैंकिंग में 59वें पायदान पर थे। मैच दर मैच उनकी रैंकिंग में फायदा हुआ और उन्होंने 17वें पायदान पर पहुंचकर फारुख इंजिनियर की बराबरी कर ली। पंत से पहले इंजिनियर ने जनवरी 1973 में 17वीं रैंकिंग हासिल की थी।
इसके अलावा पंत अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स (673) हासिल करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं। पंत से पहले भारतीय विकेटकीपरों में महेंद्र सिंह धोनी (662 अंक) ने सर्वाधिक पॉइंट्स हासिल किए थे। लेकिन धोनी कभी भी टेस्ट रैंकिंग में 17वें पायदान तक नहीं पहुंच पाए। अपने करियर में वह 19वें पायदान तक ही पहुंचे थे। किसी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए यह 45 साल (फारुख इंजिनियर 1973) बाद ऐसा मौका है, जब वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 17वें पायदान पर पहुंचा हो। इसके बाद से कोई भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज इस रैंकिंग से न आगे निकल पाया और न ही इस पायदान को छू पाया था। फारुख इंजिनियर की करियर बेस्ट रेटिंग पॉइंट्स की बात करें, तो उन्होंने अपने करियर में 619 अंक का आंकड़ा छुआ था।
इस दौरे की शुरुआत से पहले पंत ने सिर्फ 5 टेस्ट ही खेले थे और वह 59वें पायदान पर थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में खेल 4 टेस्ट के बाद 9 टेस्ट मैचों का अनुभव ले चुका यह युवा खिलाड़ी टॉप 20 में शामिल हो गया है। इस दौरे पर उन्होंने 159 रन की अविजित पारी के साथ कुल 350 रन बनाए और इस सीरीज में 20 कैच भी लपके।
पंत के अलावा इन भारतीय खिलाड़ियों ने भी लगाई छलांग
बल्लेबाज
3. चेतेश्वर पुजारा (+1 स्थान)
57. रवींद्र जडेजा (+6)
62. मयंक अग्रवाल (+5)
बोलर
5. रविंद्र जडेजा (+1)
22. मोहम्मद शमी (+1)
45. कुलदीप यादव (+7)
ऑलराउंडर
2. रवींद्र जडेजा (+1)
बता दें टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 के स्थान पर बरकरार हैं और बोलरों में जसप्रीत बुमराह 16वें पायदान पर मौजूद हैं।