378 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 1.11% कमजोर
मुंबई
कमजोर वैश्विक रुख और विदेशी एवं घरेलू निवेशकों की भारी बिकवाली के कारण गुरुवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 377.81 अंक (1.05%) टूटकर 35,513.71 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी 120.25 अंक (1.11%) की कमजोरी के साथ 10,672.25 पर बंद हुआ।
गुरुवार को शेयर बाजार में बिकवाली का ऐसा माहौल रहा कि सेंसेक्स के 31 में से 26 जबकि निफ्टी के 50 में से 42 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इतना ही नहीं, निफ्टी का एक भी इंडेक्स हरे निशान में बंद नहीं हो सका। बहरहाल, सेंसेक्स पर जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई, उनमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (3.04%), ओएनजीसी (2.98%), वेदांता (2.64%), टाटा स्टील (2.59%), लार्सन ऐंड टुब्रो (2.27%), एचडीएफसी (2.18%), एनटीपीसी (2.18%), ऐक्सिस बैंक (1.77%) आदि शामिल रहे। वहीं निफ्टी पर आइशर मोटर्स (4.22%), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (3.47%), ओएनजीसी (3.43%), इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस (3.36%), इंडियन ऑइल (3.32%), अल्ट्राटेक सीमेंट (3.22%), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (3.20%), टेक महिंद्रा (2.68%), हिंडाल्को (2.61%) और टाटा स्टील (2.58%) शामिल रहे।
इससे पहले सुबह 9:15 बजे शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स 42.98 अंक एवं निफ्टी 4.3 अंक की गिरावट के साथ क्रमशः 35,934.50 और 10,796.80 अंकों पर खुले। बुधवार को सेंसेक्स 363.05 अंक गिरकर 35,891.52 अंक पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि अगले सप्ताह आने वाले कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया। इसके अलावा विदेशी निवेशकों के साथ-साथ घरेलू निवेशकों की भारी बिकवाली से भी घरेलू शेयर बाजारों पर दबाव रहा।