31 दिसंबर से पहले जरूर निपटा लें ये काम

 नई दिल्ली 
एक सप्ताह बाद न सिर्फ महीने का अंत होगा बल्कि साल भी बदल जाएगा। 31 दिसंबर से कुछ नियम भी बदल जाएंगे। ऐसे में इस सप्ताह कुछ जरूरी काम निपटा लें, नहीं तो दिक्कत हो सकती है। इसके साथ ही बैंकों से जुड़ी कुछ काम की खबरों पर भी नजर डालते हैं… 
 
EMV चिप बेस्ड कार्ड ले लें
यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो यह जरूर जांच लें कि आपका ATM कार्ड ईएमवी चिप बेस्ड है या नहीं। यदि आपका कार्ड मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला है तो जल्द ही चिप बेस्ड ATM कार्ड के लिए अप्लाई कर दें। 31 दिसंबर के बाद मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड ब्लॉक हो जाएंगे। 

नॉन-सीटीएस चेक नहीं करेंगे काम
यदि आपके पास पुरानी चेक बुक है तो सीटीएस-2010 चेकबुक के लिए अप्लाई कर दें। 1 जनवरी 2019 से सभी बैंक पुराने नॉन सीटीएस चेक स्वीकार करना बंद करने जा रहे हैं। 

ITR भर दें
अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो 31 दिसंबर से पहले-पहले इस काम को जरूर कर लें। 

नया सेविंग्स अकाउंट
आईसीआईसीआई बैंक ने वर्किंग विमिन को ध्यान में रखते हुए नए सेविंग्स अकाउंट की शुरुआत की है। इसे 18 साल या इससे ज्यादा उम्र की कामकाजी महिलाएं यह अकाउंट खुलवा सकती है। तमाम सुविधाओं के अलावा इसका एक फायदा यह भी है कि महिलाएं इससे मिले डेबिट कार्ड से किसी भी बैंक के एटीएम से अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन कर सकती हैं। 

EMI में राहत 
एचडीएफसी ने 'स्टेप अप ईएमआई' और 'बलून ईएमआई' नाम से कार लोन स्कीम्स शुरू की हैं। 'स्टेप अप ईएमआई' स्कीम के तहत आम कार लोन के मुकाबले कुल ईएमआई का बोझ 24% कम पड़ेगा। शुरुआत के तीन साल में आपकी ईएमआई कम होगी और धीरे-धीरे इसमें बढ़ोतरी होगी रहेगी। 'बलून ईएमआई' स्कीम में भी यही फायदा होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *