30 जुलाई को शहर के कई क्षेत्रों में जल आपूर्ति रहेगी बाधित

अमृत योजना के तहत 11 एमएलडी डब्ल्यूटीपी (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) पर आवश्यक कार्य किए जाने के कारण 30 जुलाई, बुधवार को शहर के कई क्षेत्रों में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने दी।

नगर निगम के अनुसार शनिचरा बाजार टंकी से जुड़े लालबाग, चूनाभट्टा, डी-नेमा वाली गली, गांधीगंज, नई आबादी, रेलवे स्टेशन के सामने का क्षेत्र, गुलज़ार नगर, सिवनी रोड, नूरी टेंट वाली गली, सुकलुढ़ाना, सर्रा, इमलीखेड़ा चौक, इमलीखेड़ा बस्ती और थूनियाभांड क्षेत्रों में जल आपूर्ति बंद रहेगी।निगम ने नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित तारीख से पहले आवश्यक पानी का संग्रह कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।