30 दिसंबर को नहीं चलेगी बीना-गुना-बीना पैसेंजर 

भोपाल
मध्यप्रदेश में पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मण्डल के बीना-गुना-बीना रेल खण्ड पर चल रहे कार्य के चलते बीना से चलकर गुना तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का निरस्त कर दिया गया है। पश्चिम रेल सूत्रों के अनुसार भोपाल मंडल के रातीखेड़ा-पगारा स्टेशनों के मध्य ट्रैक अनुरक्षण कार्य 30 दिसंबर सुबह 07 बजकर 10 मिनट से दोपहर 12 बजकर10 बजे तक 5 घंटे का ब्लाक लिया गया है। जिसके कारण गाड़ी संख्या 51607-51608 बीना-गुना-बीना पैसेंजर ट्रेन दोनों ही दिशाओं के लिए 30 दिसंबर को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार 29 दिसंबर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से छूटने वाली गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस गुना-बीना-गुना रेलखण्ड पर क्रमश: 1.15 घंटे एवं  1.10 घंटे नियंत्रित (रेगुलेट) हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *