3 साल की बच्ची की आंख में घुसी पेन्सिल एम्स में 5 घंटे से ज्यादा चला ऑपरेशन
3 साल की बच्ची की आंख में घुसी पेन्सिल एम्स में 5 घंटे से ज्यादा चला ऑपरेशन
ख़बर भोपाल :AIIMS के डॉक्टर्स की टीम ने एक 3 साल की बच्ची की आंख से लेकर मस्तिष्क तक फंसी पेंसिल को सफलतापूर्वक निकाल लिया।यह घटना बच्ची जब आंगनवाड़ी में थी तब दुर्घटनावश घायल हो गई थी
राजधानी भोपाल के AIIMS में डॉक्टर्स की टीम ने एक 3 साल की बच्ची की रोशनी जाने से बचा ली बच्ची की आंख से लेकर वह मस्तिष्क में जा फंसी पेंसिल को ऑपरेशन के दौरान 5 घंटे से ज्यादा समय तक पेंसिल बच्ची की आंख और जबड़े की हड्डी के बीच फंसी रही। यह दिमाग की नसों तक भी चली गई थी। इसे डॉक्टर्स ने सफलतापूर्वक निकाला।यह उपलब्धि नेत्र रोग विभाग, न्यूरोसर्जरी और ट्रॉमा समेत इमरजेंसी टीम के सामूहिक मदद से संपन्न हो गई उनकी इस टीम ने मामले का शीघ्र और प्रभावी तरीके से प्रबन्ध किया और छोटी बच्ची की आंख बचाई।
वाक्य मध्य प्रदेश के जिला रायसेन के सुल्तानपुर की रहने वाली यह बच्ची एक आंगनवाड़ी में घायल हो गई थी।घायल होने के बाद उसे एम्स भोपाल के ट्रॉमा इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया, जहां फॉरेन बॉडी के प्रभाव का आकलन करने के लिए मस्तिष्क की इमेजिंग सहित सभी जरूरी जांचें की गईं।सभी जरूरी तैयारियों और सर्जिकल योजना के बाद पेंसिल को सफलतापूर्वक निकाला गया और बच्ची अब पूरी तरह से ठीक हो रही है।