24 लीटर पेंट पर 658 नाम, खर्च 3.38 लाख! शहडोल में सरकारी स्कूलों की रंगाई में घपले की परतें उजागर

शहडोल। जिले के दो सरकारी स्कूलों की रंगाई-पुताई में बड़े पैमाने पर अनियमितता का मामला सामने आया है। दस्तावेजों के अनुसार महज 24 लीटर पेंट लगाने के लिए 443 मजदूरों और 215 मिस्त्रियों की ड्यूटी लगाई गई और इसके लिए कुल ₹3.38 लाख का भुगतान कर दिया गया।

यह मामला तब उजागर हुआ जब खर्चों को लेकर सवाल उठाए गए। जांच में पता चला कि काम के हिसाब से न तो पेंट की मात्रा पर्याप्त थी और न ही इतनी बड़ी संख्या में मजदूरों की आवश्यकता थी।

मीडिया द्वारा जवाब मांगने पर संबंधित स्कूल प्राचार्य कैमरे से बचते नजर आए और किसी भी सवाल का स्पष्ट उत्तर नहीं दे सके। इससे संदेह443 और गहराता जा रहा है कि कहीं यह पूरा मामला कागजी कामचलाऊ घोटाले का हिस्सा तो नहीं।