नाबालिग का सौतेले पिता ने किया दुष्कर्म: मां की शिकायत पर आरोपी 24घंटे में गिरफ्तार
छिंदवाड़ा पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ बार-बार दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 4 अप्रैल 2025 को पीड़िता की मां ने थाना देहात में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि 30 वर्षीय सौतेले पिता ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म किया और धमकियां दीं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना देहात पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 179/25 अंतर्गत धारा 376AB, 376(2)(n), 376(2)(f), 506 भादंवि एवं 5(L)/6, 5(M)/6, 5(N)/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता (IPS) एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक जी.एस. राजपूत के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।