2020 के ट्वंटी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान को मिला टिकट
दुबई
अफगानिस्तान ने पूर्ण सदस्यता पाने के 18 महीनों के अंदर ही 2020 में आॅस्ट्रेलिया में होने वाले ट््वंटी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अफगानिस्तान ने विश्व के लिए 2018 की कट आॅफ तारीख पर आईसीसी रैंकिंग में टॉप आठ टीमों में जगह बनाकर विश्व कप का टिकट हासिल कर लिया। अफगानिस्तान ने उन आठ टीमों में जगह बनायी है जिन्हें सीधे सुपर 12 में रखा गया है। इन आठ टीमों में पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड, आॅस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज और अफ़ग़ानिस्तान शामिल हैं 2014 में ट्वंटी-20 की विश्व चैंपियन रही श्रीलंका की टीम फॉर्म में गिरावट के कारण 87 अंकों के साथ नौंवें स्थान पर फिसल गयी है। श्रीलंका को सुपर 12 में पहुंचने के लिए टूर्नामेंट के ओपनिंग राउंड से गुजरना होगा और चार टीम के ग्रुप में शीर्ष दो में रहना होगा। श्रीलंका के अलावा तीन अन्य पूर्ण सदस्यों बंगलादेश, ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड को भी ओपनिंग राउंड से गुजरना होगा ।
टूर्नामेंट के सुपर-12 में 6-6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा जो राउंड रोबिन आधार पर खेलेंगी। 2020 टूर्नामेंट में यह पहली बार होगा कि अफगानिस्तान ट्वंटी-20 विश्व के लिए क्वालीफाइंग दौर से नहीं गुजरना पड़ेगा। अफगानिस्तान ने 2018 में अपने सभी सात ट्वंटी-20 मैच जीते और इस दौरान उसने बंगलादेश के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। अफगानिस्तान ने इस प्रदर्शन से रैंकिंग में आठवां स्थान हासिल किया और वह श्रीलंका से 5 अंक और 10वें स्थान के बंगलादेश से 15 अंक आगे है।