20 अगस्त को शहर के कुछ वार्डो में प्रभावित होगी पेयजल आपूर्ति
छिंदवाड़ा। पुलिस लाइन स्थित पानी टंकी एवं भारतादेव के 11 एमएलडी फिल्टर प्लांट के रखरखाव और आवश्यक संधारण कार्य के कारण 20 अगस्त 2025 को शहर के कई क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने नागरिकों से अपील की है कि वे एक दिन पहले पर्याप्त मात्रा में पानी संग्रहित कर लें और उसका सदुपयोग करें।
प्रभावित क्षेत्र
लालबाग, चूना भट्टा, डी नेमा बाली गली, गांधी गंज, नई आबादी, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, गुलजार नगर, सिवनी रोड, नूरी टेंट वाली गली, सुक्लूढाना, सर्रा, इमली खेड़ा चौक, थुनिया।
शिक्षक कॉलोनी, ढिमरी ढाना, सारसवाड़ा, खापाभाट, कूकड़ा जगत, मधुबन कॉलोनी, खान कॉलोनी, शिव नगर, सर्वोत्तम नगर, लहगड़ुआ, सोनाखार, बोहता, कुसमेली, अजनिया, परतला, पौआमा, बोरिया, सोनपुर, सिवनी प्राणमोती।
वार्ड क्रमांक 3, 4, 5, 6, 9, 10, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 22, 24, 35 एवं 48
#छिंदवाड़ा #पेयजलआपूर्ति #WaterSupply #नगरनिगम #BreakingNews #ChhindwaraUpdate #WaterAlert