2 नकाबपोश ने डिलेवरी बॉय को बोतल मारी मिर्ची झोंकी और 17 पार्सल समेत ₹ 4000 लूटे
2 नकाबपोश ने डिलेवरी बॉय को बोतल मारी मिर्ची झोंकी और 17 पार्सल समेत ₹ 4000 लूटे
ख़बर छिन्दवाड़ा : आज फ्लिपकार्ट कंपनी के डिलीवरी मेन राजेश पिता बाबूलाल दहिया उम्र 40 साल निवासी आमावोह ने थाना चौरई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26/11/24 को वह मोटर साइकिल से देहात क्षेत्र से पार्सल डिलेवर करके रात करीब 7:30 बजे वापस चौरई लौट रहा था तब ग्राम कुंडा और थावरी के बीच रास्ते में अज्ञात दो लूटेरों ने सर में वाटल मारकर और आंख में मिर्ची झोंककर बैग में रखे 17 सील बंद पार्सल और नगदी ₹4000 जुमला करीबन 14595 रुपए की लूट किए हैं रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 928/24 धारा 309 (6) BNS कायम कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है ।
