2 गुटों में मारपीट सुलझाने गई पुलिस पर ग्रामीणों का हमला, थानेदार सहित 4 पुलिसकर्मी घायल
जहानाबाद
बिहार के जहानाबाद जिले में दो गुटों में चल रही झड़प को सुलझाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस हमले में काको थाना प्रभारी सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, जिले के काको थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव स्थित स्कूल में शिक्षा मित्र और सचिव के चुनाव को लेकर दो गुटों में आपस में मारपीट हो गई। इस मारपीट की सूचना मिलने पर काको थाना प्रभारी संजय शंकर दल-बल के साथ सातनपुर गांव पहुंचे। उन्होंने दोनों गुटों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश की।
इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला बोल दिया। इस हमले में थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। कहा जा रहा है कि पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए पांच राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी।