2वर्षीय मासूम ने खाया नारियल का टुकड़ा,अस्पताल में तोड़ा दम
2वर्षीय मासूम ने खाया नारियल का टुकड़ा,अस्पताल में तोड़ा दम
छिन्दवाड़ा:परताल निवासी हिमांशु पिता कमलेश काकोड़िया उम्र 2 साल आज अपने घर में खेल रहा था खेल खेल में उस मासूम ने एक नारियल का एक टुकड़ा उठा कर खाने लगा मगर अचानक वह टुकड़ा उसने निगल लिया नारियल के टुकड़े बड़े साइज का होने के कारण वह गले में श्वास नली में जा अटका जिससे देख हिमांशु की माँ तुरंत उसे गोद में लेकर उसके गले से नारियल का टुकड़े निकलने का प्रयास किया पर निकल नहीं पाया जब सभी प्रयास कर लिए तभी बच्चा बेहोश होने लगा जिसे देख बच्चे क्के परिजन तुरंत उसे नाहर हॉस्पिटल छिन्दवाड़ा लाये जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पर परिजन बेसुध हो कर यह बात मानने को तैयार ना थे उन्होंने तत्काल उसे जिला अस्पताल लेकर आ गए जा पर भी डॉक्टरों ने उस मृत ही माना और इसपर अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा पीएम की कार्यवाही करवाई गई और पीएम के बाद डॉक्टरों ने आगे की जांच के लिए बच्चे का विसरा प्रीजर्व कर लिया है।और आगे की कार्यवाही की है ।