18 अक्टुम्बर से 27 अक्टुम्बर तक इन क्षेत्रो में सुबह 9 बजे से 2 बजे तक रहेगी बिजली गुल

18 अक्टुम्बर से 27 अक्टुम्बर तक इन क्षेत्रो में सुबह 9 बजे से 2 बजे तक रहेगी बिजली गुल

मानसून पश्चात् विधुत लाईनों एव उपकरणों का मेंटनेस प्लान के तहत इन क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से 2 बजे तक बिजली रहेगी गुल जानें पूरा सिड्यूल

प्रभावित क्षेत्र 18.10.2024 को थुनिया फीडर – थुनिया भाण्ड, हवाई पट्टी, आशीर्वाद ढाबा, एनी कॉलेज, खैरवाड़ा, लिंगा वितरण शुकवार केन्द्र का आशिक क्षेत्र ।

19.10.2024 वाटर सप्लाई फीडर – एस.ए.एफ. कॉलोनी, भरतादेव रोड़, ठाकरेढाना, आनंद लॉन, छत्रपति शनिवार शिवाजी स्कूल, शंकर होम, ओम स्टेट, डब्लू सी.एल. कॉलोनी, चन्द्रप्रभा लॉन, सपना चौक चंदनगांव आदि।

20.10.2024 को चंदनगांव फीडर – सावलेवाड़ी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अशीर्वाद कॉलोनी, माता मंदिर कॉलोनी, रविवार कृषि विज्ञान केन्द्र, 132 के.व्ही. कॉलोनी, जे.पी. इन होटल, नागपुर रोड बोदरी नदी से कृष्णा मोटर्स तक का क्षेत्र ।

21.10.2024 सोमवार को  सोनपुर फीडर – सोनपुर वस्ती एवं प्रधान मंत्री आवास सोनपुर ।

22.10.2024 को  खुजरी फ़ीडर – प्रियदर्शिनी कॉलोनी, सिद्धी विनायक कॉलोनी, सांई वाटिका, नेचर सिटी, शिरडीपुरम, फ्रेण्ड्स कॉलोनी, आनंद नगर, डमरूटोला आदि ।

23.10.2024 को गोहरली फीडर – फर्स्ट स्टेप स्कूल, ढिमराढ़ाना, जामुनझिरी, झण्ड़ा, गिट्टी खदान, मोहरली, खैरी  भोपाल, लहगडुआ आदि।

24.10,2024 को लिंगा फीडर – श्रद्धा नगर, अंबेडकर नगर, रानी कोठी, राज नगर, प्रज्ञापुरन, संचार कॉलोनी, 7 गुरुवार गुरैया रोड़, वर्धनान सिंटी, पाठाढाना, सब्जी मण्डी, डी.एल.एस. होम्स, हाथीगोटा चंदनगांव आदि।

25.10.2024 को कुकड़ा फीडर – कुकड़ा, ताज नगर, उबैद नगर, अमन कॉलोनी, वेद विहार कॉलोनी, विद्या सागर शुकवार रंसीडेंसी, दुग्ध डेयरी, ढिमराढाना आदि। गांगीवाड़ा एवं गुरैया फीडर – परासिया रोड, भायदे कॉलोनी, विशु नगर, आदर्श नगर, विवांता अस्पताल

26.10.2024 शनिवार को हॉस्पिटल, क्लेरिस हॉस्पिटल, सर्वोत्तम नगर, अपनी रसोई, संजू ढाबा, कामठी विहार, नोनिया करबल, बजरंग नगर, शंकर नगर, काराबोट :आदि क्षेत्र ! सार्रा फीडर – एम.पी.ई.वी. ऑफिस एकता कॉलोनी, पचमढ़ीढ़ाना, टाईल्स फेक्ट्री, पम्प हाउस

27.10.2024.को पम्प हॉउस कॉलोनी, महाजन लॉन, सर्रा, मटकुली, सोनार हॉस्पिटल नागपुर रोड, राजा की बगिया से पेट्रोल रविवार पम्प चंदनगांव तक ।