18 हजार में से मैपकास्ट कोरोना ओलंपियाड के लिए चुनेगा सुपर 30
भोपाल
कारोना वायरस से बचाव, मिथ्य, फैलाव, एवं इसके बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को आमजन तक पहुंचने के उद्देश्य से मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मैपकास्ट) एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा कोरोना से जुड़े अपने ज्ञान कि परखने के लिए कोरोना ओलंपियाड प्रतियोगिता चल रही है। दस दिनी ओलंपियाड में आनलाइन 10-10 कर 100 पूछे गए हैं।
ओलंपियाड में भागीदारी करने के लिए करीब 18 हजार विद्यार्थियों की एंट्री आ चुकी है। अब मैपकास्ट उक्त 18 हजार विद्यार्थियों में सुपर 30 विद्यार्थियों का चयन करेगा। उन्हें एक-एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दी जाएगी। सभी प्रश्नों के सवाल एवं जवाब दोनों ही मैपकास्ट की वेबसाइट पर जागरूकता के लिए उपलब्ध रहेंगे। मैपकास्ट ने सभी से अपील करते हुए कहाकि प्रतियोगिता के लिए नहीं उसे जागरुखता के हिसाब से प्रश्न को जरुर देखें। प्रश्न एवं उत्तर एम्स द्वारा तैयार किए गए हैं।