छिंदवाड़ा:ब्लैकमेलिंग कर 74 हजार रुपये ऐंठने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
थाना देहात पुलिस ने ब्लैकमेलिंग कर धोखाधड़ी से पैसे वसूलने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता (आईपीएस) के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन तथा थाना प्रभारी देहात की त्वरित कार्यवाही से की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आवेदक दिलीप सातपुते (28 वर्ष), निवासी साईं नगर, नोनिया करबल, छिंदवाड़ा ने थाना देहात में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया था। उसमें उल्लेख किया गया कि साधना इवनाती और राजा खत्री नामक दो व्यक्तियों ने उसे बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और इस आधार पर डराकर ₹74,000/- नगद व ऑनलाइन माध्यम से वसूल लिए। आरोपियों ने उससे ₹10 लाख की अतिरिक्त मांग भी की।
आवेदन की जांच के बाद प्रथम दृष्टया मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(6), 61(2), 351(3) के अंतर्गत अपराध का पाया गया। तदनुसार मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई। गठित पुलिस टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. साधना पिता केशव इवनाती, उम्र 22 वर्ष, निवासी कोढिया, थाना लावाघोघरी, जिला छिंदवाड़ा
2. राजा पिता विजय खत्री, उम्र 27 वर्ष, निवासी बजरंग नगर, थाना देहात, जिला छिंदवाड़ा
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया है। थाना देहात पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत विवेचना जारी है।