15जुलाई से इंदौर -सिवनी पेंचवेली एक्सप्रेस नैनपुर:14जुलाई से बैतूल -छिंदवाड़ा सिवनी से होगी शुरू

रेल प्रशासन द्वारा इन्दौर से सिवनी चलने वाली पेंचवेली एक्सप्रेस 19343/19344 का विस्तार नैनपुर तक किया जा रहा है, ज्ञात हो कि इस क्षेत्र के छात्र, नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग लंबे समय से ट्रेन के विस्तार की मांग कर रहे थे। अब इस ट्रेन को नैनपुर तक बढ़ाएं जाने के उपरान्त नई समय सारणी निम्न प्रकार रहेगाः

गाडी क्र. 19343 पेंचवेली एक्सप्रेस हर दिन इंदौर से 13.05 बजे रवाना होगी, जो 03.20/03.35 बजे से छिंदवाड़ा, चौरई 04.03/04.05 बजे, सिवनी 04.40/04.45 बजे, भोमा 05.03/05.05, केवलारी 05.23/05.25 और सुबह 06.30 बजे नैनपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाडी क्र. 19344 पेंचवेली एक्सप्रेस 19.00 बजे नैनपुर से रवाना होगी, जो केवलारी 19.15/19.17 बजे, भोमा 19.43/19.45 बजे, सिवनी 20.05/20.10 बजे, चौरई 20.28/20.30 बजे और 22.20 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी और फिर इंदौर के लिए प्रस्थान कर अगले दिन 12:45 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन भोपाल, इटारसी, आमला जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेगी, वहीं मंडल के अंतर्गत इस गाडी का ठहराव केवलारी एवं भोमा में दिया गया है।

दिनांक 14 जुलाई 2025 से गाड़ी संख्या 59396 (सिवनी-बैतूल) तथा गाड़ी संख्या 59395 (बैतूल-छिंदवाड़ा) को नए नंबरों के साथ तथा अल्प परिवर्तित समयसारणी में संचालित किया जाएगा। यह परिवर्तन रेल यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के उद्देश्य से किया गया है।

गाडी क्र 59396 सिवनी-बैतूल (न्यू नंबर 58829 सिवनी-बैतूल), सिवनी से 05.30 बजे रवाना होगी जो चौरई 06.24/06.26 बजे, छिंदवाडा 07.10/08.00 बजे आगमन / प्रस्थान कर बैतूल 12.35 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी क्र. 59395 बैतूल-छिंदवाडा (न्यू नंबर 58830 बैतूल-छिंदवाडा-सिवनी) बैतूल से 16.00 बजे रवाना होगी, जो छिंदवाडा 20.15/20.25 बजे आगमन / प्रस्थान कर सिवनी 22.30 बजे पहुंचेगी।