व्यापार 14 पैसे मजबूत होकर 69.80 पर खुला रुपया December 31, 2018 epublicplatform 0 Comments नई दिल्ली डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरूआत आज मजबूती के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपए आज 14 पैसे की बढ़त के साथ 69.80 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 41 पैसे चढ़कर 69.94 के स्तर पर बंद हुआ था।